रूपनगर: रूपनगढ़ थाने में उजोली निवासी परिवादी कानाराम बावरिया ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया, पुलिस जुटी जांच में
रूपनगढ़ थाने में परिवादी कानाराम बावरिया ने चार लोगों के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मकान से बेदखल कर कब्जा करने सहित अमानवीय व्यवहार का लगाया आरोप रविवार रात्रि 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार परिवादी कानाराम बावरिया ने कोर्ट के जरिए उजौली गांव के चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप हुका पानी बंद करवाने व मकान बाड़े पर कब्जा करने का लगाया आरोप।पुलिस जुटी जाच में