कुंडहित: आदि कर्मयोगी को लेकर प्रखंड सभागार में हुई बैठक, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए
सोमवार को दोपहर 12:00 आदि कर्मयोगी को लेकर प्रखंड प्रखंड सभागार में बैठक की गई बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आदि कर्म योगी के तहत ग्राम सभा में जितने भी आवेदन पड़े हैं उनका ऑनलाइन एंट्री कर के लिए कहा गया।ताकि लोगों को जो सुविधा है उनको जल्द से जल्द मुहैया करा जा सके । आदि कर्मयोगी में जितने भी गांव चुनाव किया गया ह