बुढ़नपुर: आमरण अनशन पर बैठे किसान की समस्या को समाप्त करने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
आजमगढ़ जिले के गहजी गांव के किसान प्रामोद चौबे आमरण अनशन पर आज मंगलवर को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक बैठे थे इस बात की सूचना मिलते ही एसडी एम बुढ़नपुर नंदीनी शाह मौके पर पहुंची और उन्होंने किसान को भरोसा दिया की जांच कर करवाई की जायेगी वहीं उन्होंने बताया की गहजी गांव चकबंदी में है संबंधित लोगों को निर्देशित कर दिया गया है।