दमोह शहर में चाकू बाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही आज शहर की बस स्टैंड पर चाकूबाजी की वारदात सामने आई,यंहा 2 लोगो पर चाकू से हमला किया गया, घटना के बाद दोनों घायल दमोह कोतवाली पँहुचे, यंहा से पुलिस और साथियो की मदद से घायलों को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार जारी है, घायलो ने पप्पू और सिल्लू नामक युवको पर आरोप लगाए