बोकारो जिले के बोकारो सिविल सर्जन ऑफिस क़े बाहर आंदोलनरत ANM/GNM समेत कई सविंदा कर्मी के समर्थन में सोमवार समय लगभग रात 8 बजे डुमरी के विधायक जयराम महतो पहुचे जहाँ उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से फोन के माध्यम से बात हुई।बताया गया की विगत 13 दिनों बोकारो सिविल सर्जन ऑफिस क़े बाहर ANM/GNM समेत कई सविंदा कर्मी विभिन्न मांगो क़े साथ हड़ताल में बेठे थे।