घोड़ाडोंगरी: विधायक गंगा उइके ने सांदपनि स्कूल में छात्रों को दिए सफलता के मंत्र, शिक्षा की गुणवत्ता पर दिया ज़ोर
शनिवार दोपहर 2 बजे घोड़ाडोंगरी क्षेत्र की भाजपा विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके सांदपनि स्कूल पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से आत्मीय मुलाकात की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। विधायक ने बच्चों से पढ़ाई की गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए उन्हें कठिन विषयों को समझने की बेहतर तकनीक अपनाने की सलाह दी।