डौण्डीलोहारा: राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला के लिए शास पूर्व माध्य शाला कुआ गोंदी के लाभांश चयनित
ज़ोन स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला 2025 आयोजन आत्मानंद उत्कृष्ठ हिंदी एवं अंग्रेजी शासकीय. बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गमें हुआ। भारत विज्ञान मेला,नाटिका में सम्मिलित हुए लोभांश मिश्रा ने मॉडल के माध्यम से बताया कि यदि किसी व्यक्ति के पास बंजर ज़मीन है या बड़ा छत है तो वह हाइड्रोपोनिक खेती की तकनीक अपना सकता है।