भिंड नगर: भिण्ड के बगुलरी गांव में खेत की मेढ़ पर करब रखने को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे चले, कई घायल
भिण्ड के बगुलरी गांव में खेत की मेड़ पर करब रखने के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए जिससे दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आज डायल 112 पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है अपने खेत की मेढ पर करब रख रहे थे उसी मेड दूसरे पक्ष के राजवीर शंकर सिंह ने रख दी जब रामवीर ने हटाने के लिए बोला तो विवाद हो गया