भिंड नगर: बगुलरी गांव में दो पक्षों के बीच विवाद, घायलों को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया
दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 8 बजे राजबीर,शंकर ओर रामरतन,रामबीर,रामबिटौली के बीच खेत की मेड पर करब रखने को लेकर विवाद हो गया उसी विवाद के दौरान एक दूसरे ने एक दूसरे के साथ लाठी डंडे से मारपीट कर दी मारपीट की घटना में दोनों पक्षो के राजबीर,शंकर रामरतन,रामबीर,रामबिटौली घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया जिला अस्पताल में मौके