प्रशासन ने कटान से प्रभावित कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा, सुंदर पुरवा, भूषण पुरवा सहित अन्य मजरों के परिवारों को चिन्हित कर तटबंध के बाहर सुरक्षित स्थान पर बसाने की पहल की है। यह सभी परिवार अब तक तटबंध और अस्थायी स्थानों पर रहने को विवश थे। उन्हें कोठार और नया पुरवा के बीच स्थित भूमि पर प्रति परिवार 90 वर्ग मीटर के हिसाब से आवासीय आवासीय पट्टा दिया गया है।