पुलिस कमिश्नरेट आगरा के सिटी ज़ोन के अंतर्गत थाना नाई की मंडी पुलिस टीम 19 दिसंबर 2025 को चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक नामजद अभियुक्त अवैध असलहे के साथ शंकर कॉलोनी से दाउदखां की ओर जाने की फिराक में है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की और आरोपी नासिर को गिरफ्तार कर लिया।