मेजा: सरायइनायत पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर चोर गिरफ्तार, 11 बाइक, मोबाइल और तमंचा बरामद
Meja, Allahabad | Nov 11, 2025 मंगलवार लगभग 06 बजे स्थानीय पुलिस ने बताया कि सरायइनायत थाना पुलिस व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम ने रिंग रोड सहसों के पास से छह चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 11 चोरी की बाइक, 6 मोबाइल, पीली धातु की अंगूठी और एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी विभिन्न क्षेत्रों में चोरी व छिनैती की घटनाएं करते थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।