देवसर: भ्रष्टाचार की खबर छापने पर झारा के रोजगार सहायक ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी
जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत झारा में पदस्थ रोजगार सहायक शिवबदन साकेत ने पत्रकारिता पर हमला करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा को ठेस पहुँचाई है. रोजगार सहायक शिवबदन साकेत दैनिक जागरण कार्यालय पहुँचा और वहाँ मौजूद पत्रकार शंकर प्रसाद जायसवाल को जान से मरवाने तथा एससी/एसटी एक्ट, धारा 354, 376 जैसे गंभीर अपराधों में फँसाने की धमकी देने लगा।