तरारी: तरारी की नवंबर 2004 की घटना को PM मोदी ने बताया जंगलराज, जब हथियारबंद बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण किया था
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वही समय था जब डॉक्टर,शिक्षक,व्यापारी और आम लोग सुरक्षित नहीं थे।रात में निकलना तो दूरू, दिन में भी लोग दहशत में जीते थे।नवंबर २00४ में हुई एक घटना का जिक्र किया जब तरारी में एक डॉक्टर देर रात बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य कर लौट रहेथे।तभी हथियारबंद बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया था।बिहार में पूर्व के शासनकाल को जंगलराज कहा