गोविंदपुर: सिंदरी विधायक ने पचरुखी में RA हेल्थ क्लिनिक का उद्घाटन किया, कई जनप्रतिनिधि उपस्थित
गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी में स्थित RA हेल्थ क्लिनिक का सिंदरी विधायक चंद्र महतो ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे विधिवत रूप से फीता काट कर क्लीनिक का किया उद्घाटन. इस मौके पर महुबनी1 पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व जैक पार्षद गुल्लू अंसारी, मुखिया बाबू राम हेंब्रम, बीस सुत्री प्रखंड अध्यक्ष अख्तर अंसारी, मासस नेता अख्तर अंसारी, अबुल अंसारी उपस्थित रहे।