ढीमरखेड़ा: बरही में नेटवर्क न मिलने पर पेड़ पर चढ़कर अटेंडेंस लगा रहे शिक्षक, चार माह से मानदेय भी नहीं मिला
ढीमरखेड़ा बरही माध्यमिक शाला में अतिथि शिक्षक कोदू लाल पटेल को चार माह से मानदेय नहीं मिला है इसकी मुख्य वजह है नेटवर्क न मिलने के कारण उपस्थिति दर्ज न हो पाना हाजरी लगाने के लिए शिक्षक को जान जोखिम में भी डालनी पड़ रही है उपस्थिति दर्ज करने के लिए पेड़ पर चढ़कर अटेंडेंस लगाना पड़ रहा है। विद्यालय में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला।