जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा विधिक सेवा क्लिनिक के संचालन एवं आमजन तक माननीय नालसा एवं रालसा की जनउपयोगी सेवाओं तक पहुंच स्थापित करने के लिए जिला चिकित्सालय दौसा में हेल्प डेस्क/जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिसमें जब अस्पताल में आने वाले लोगों से चिकित्सालय के संदर्भ में शिकायत एक पूछी गई तो शिकायतों का अंबार लग गया और लगा पूरा अस्पता