रजौन: त्योहार पर एडवांस वेतन न मिलने से रजौन और नवादा थाने के चौकीदारों में नाराज़गी
Rajaun, Banka | Oct 29, 2025 रजौन और नवादा थाना क्षेत्र के चौकीदारों में छठ पर्व पर एडवांस वेतन नहीं मिलने को लेकर गहरी नाराजगी है । दोनों थानों में कुल 38 चौकीदार कार्यरत हैं । बुधवार की संध्या करीब 5:00 रजौन थाना परिसर में चौकीदारों ने अपनी आपबीती सुनाई । सभी चौकीदारों ने आक्रोश व्यक्त किया है।