दांतारामगढ़: खाटूश्यामजी दर्शन करने आई महिला की भीड़ में गले से सोने की चेन हुई चोरी
सीकर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी में दर्शन करने आई एक महिला की भीड़ के दौरान गले से चैन चोरी होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार खैरथल तिजारा निवासी कृष्णा कुमार यादव ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया है कि वह परिवार के साथ खाटूश्यामजी दर्शन करने आया था। इस दौरान भीड़ के दौरान महिलाओं ने उसकी मां के गले से सोने की चेन चोरी कर ली।