झौथरी: धुनी मगरी धाम बांसिया में बारह बीज के दो दिवसीय मेले की तैयारी बैठक आयोजित, 21 नवंबर को मुख्य मेला होगा
गोविंद गुरु की जन्मस्थली ग्राम पंचायत बांसिया में स्थित धुनी मगरी धाम पर प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी बारह बीज का मेला दो दिवसीय भरेगा। बारह बीज मेले की तैयारी को लेकर रविवार को गिरवर गिरी महाराज, अजमल गिरी ओर नारायण गिरी महाराज के सानिध्य में बैठक का आयोजन किया गया। बारह बीज मेला अंतर्गत 20 नवंबर गुरुवार की शाम को सत्संग,भजन कीर्तन ओर 21 को मुख्य मेला भरेगा