कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम ताजपुर में खेत की झोपड़ी में आग लगने से युवक की जलकर मौत हो गई। रविवार शाम सौरभ माथुर के खेत में बनी झोपड़ी में आग लगी, बुझाने पर अंदर युवक का जला शव मिला। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अभिशान निवासी इस्लामनगर सिढ़पुरा के रूप में हुई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।