महोबा: अतरार माफ गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान सास, ससुर और बहु के बीच हुई मारपीट, एक-दूसरे पर लगाया आरोप
अतरार माफ गांव निवासी काशी ने बताया कि उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है जबकि वह बच्चों सहित गांव में रहती है। महिला बताती है कि सास ससुर से विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया। ससुर ने लाठी डंडे से उसे पीटा वहीं सास प्यारी बाई को भी डंडा लग गया हादसे में सास भी घायल हो गई। मारपीट में ससुर चपोटी कुशवाहा भी घायल हुआ है।