कोचस: पटना में मुख्य गली में अतिक्रमण के कारण सड़क नहीं बन पा रही, ग्रामीण कीचड़ और गंदे पानी में आने-जाने को मजबूर
Kochas, Rohtas | Nov 15, 2025 कपसिया पंचायत के पटना में मुख्य गली में अतिक्रमण होने के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि करगहर विधानसभा क्षेत्र के पटना गांव में विकास कोसो दूर है। यहां मुख्य गली में अतिक्रमण के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है तथा गांव के गली एवं नाली का भी निर्माण नहीं नही हुआ है..