घट्टिया: बिछड़ौद संकुल के छात्रों का सांसद खेल महोत्सव प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन
Ghatiya, Ujjain | Dec 17, 2025 सांसद खेल महोत्सव अंतर्गत विकासखंड मुख्यालय पर विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में बिछड़ौद संकुल के छात्रों उत्कृष्ट प्रदर्शन से प्रतियोगिता में दबदबा रहा। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता एवं बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता में बिछड़ौद संकुल की टीम विजेता रही। 100 मीटर एवं 400 मीटर की रनिंग में विद्यालय की छात्रा निकिता प्रजापत विजेता रही।