सिरोही: अवैध खनन पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार
जिले में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष रोकथाम अभियान के तहत सिरोही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही किशोरसिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।