आमला तहसील में 10 दिसम्बर कों 1 बजे करीब मप्र पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने दिसम्बर 2025 के लिए पुलिस राजपत्र आदेश जारी किया है.जिसमे आमला टीआई मुकेश ठाकुर कों डीजीपी डिस्क आवर्ड एक प्रशस्ति पत्र के लिए चुना गया है. उन्होंने शाहपुर थाने में 10 दिसम्बर कों 2024 में जंगल में मिली जली खोपड़ी मामले में पुलिस ने खुलासा किया था 7 आरोपी कों गिरफ्तार कर जेल भेजा।