शामली: मिशन शक्ति केंद्र थानाभवन ने जेठानी-देवरानी के बीच चल रहे घरेलू विवाद का किया निस्तारण, परिवार में हुई शांति
Shamli, Shamli | Oct 17, 2025 शुक्रवार की शाम 6 बजे थानाभवन थाने के मिशन शक्ति केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी महिला सकीना द्वारा अपनी देवरानी दिलशादी से चल रहे विवाद के संबंध में शिकायत की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों की मिशन शक्ति केंद्र पर काउंसलिंग कराई गई, जिसके बाद विवाद का निस्तारण हो गया है।