सपोटरा: हरिया की झौंपड़ी में चोरों ने नलकूप को बनाया निशाना, ट्रांसफार्मर को नीचे पटका और तांबे के तार किए चोरी
सपोटरा के डुंडयापूरा गांव की हरिया की झोपडी में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।अज्ञात चोर मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि को करीब 1:00 बजे नलकूप से बिजली के ट्रांसफार्मर को नीचे पटक कर उसमे से तांबे को तार को चुरा कर ले गए।स्थानीय लोगों ने बुधवार सुबह 11 बजे बताया कि इससे पूर्व इसी गांव में डेढ़ माह पहले भी चोरी हुई है