शाहनगर: शासकीय माध्यमिक विद्यालय खमतरा में स्वच्छता अभियान की खुली पोल
ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद आज शनिवार दोपहर करीब 11 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर खमतरा जाकर देखा गया।जहां क्लासरूम के बाहर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है। जब यह कचरा ज़्यादा बढ़ जाता है, तो उसे वहीं विद्यालय परिसर में — विद्यार्थियों की FLN कक्षा के ठीक बगल में — इकट्ठा कर दिया जाता है।वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विद्यालय के शौचालय की हालत