हज़ारीबाग: अनोखा विरोध: विधायक प्रदीप प्रसाद हल-बैल लेकर सड़क जोतने उतरे
हजारीबाग: हल-बैल लेकर सड़क जोतने उतरे विधायक प्रदीप प्रसाद। हजारीबाग:-हजारीबाग की जर्जर सड़कों के विरोध में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने अनोखा प्रदर्शन किया।उन्होंने हल-बैल के साथ सड़क जोतकर प्रशासन का ध्यान खींचा।विधायक ने कहा कि अब खराब सड़कों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जल्द मरम्मत नहीं हुई तो आंदोलन तेज़ होगा।