विदिशा नगर: DA बढ़ोतरी और लंबित मांगों को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक
विद्युत विभाग के मंदिर परिसर में पेंशनर एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार दोपहर 3:00 बजे आयोजित की गई। बैठक में पेंशनरों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं एवं मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। पदाधिकारियों ने बताया कि बैठक में मंहगाई भत्ता (DA) बढ़ाने,कई हितों से संबंधित मुद्दों और अन्य लंबित मांगों को प्रमुखता से रखा गया।