बिलग्राम: अखबेलपुर मलवा में आवारा पशुओं से ग्रामीण परेशानवीडीओ को मुकेश समेत ग्रामीणों ने दिया पत्र,प्रधान आदि पर आरोप #Jansamasya
Bilgram, Hardoi | Sep 27, 2025 सांडी विकासखंड की ग्राम पंचायत अखबेलपुर मलवा में आवारा पशुओं से किसान परेशान है और वीडीओ सांडी को मुकेश कुमार समेत मुन्नू लाल संतोष कुमार अवध किशोर पुनीत गोविंद आदि के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि आवारा पशुओं की शिकायत पहले भी ग्रामीण कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ है और फर्जी आख्या लगाकर समाधान कर दिया जाता है।