झींकपानी: झींकपानी के गुटूसाई में डायरिया फैलने से दहशत, कैंप में 26 मरीज मिले
डायरिया फैलने की खबर से ही लोगो मे दहशत फ़ैल गई, सामुदायिक स्वश्य केंद्र जगन्नाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयंतो कुमार ने मेडिकल टीम को प्रभावित गाँव गुटूसाई भेजा, जहाँ कैंप लगा कर 68मरीजों का गया जाँच किया गया जिसमे 26मरीज डायरिया पीड़ित पाये गए उसमे 5मरीज गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए ओड़िशा के चम्पूआ भेजा गया, बाकी के मरीज सर्दी खांसी बुखार