रायसेन: पुलिस कंट्रोल रूम में अपराध समीक्षा बैठक, रायसेन पुलिस के उत्कृष्ट कार्य की हुई सराहना, अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित
रायसेन में पुलिस महानिरीक्षक एवं उपमहानिरीक्षक द्वारा अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रायसेन पुलिस के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की गई। त्वरित खुलासे व अपराध नियंत्रण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा लंबित मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।