जैतपुर में मुख्य सड़क की पटरी पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई। एसडीएम कुलपहाड़ प्रदीप कुमार एवं सीओ कुलपहाड़ रविकांत गौड़ के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने सड़क की पटरी पर दुकान लगाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दोबारा दुकान लगाई गई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।