जगदलपुर: चोकावाड़ा में शासकीय भूमि पर अवैध चर्च निर्माण और पेड़ों की कटाई का आरोप, बजरंग दल ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बस्तर जिले के ग्राम चोकावाड़ा में नजूल शासकीय भूमि पर अवैध रूप से चर्च निर्माण किए जाने और पेड़ों की अवैध कटाई किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बजरंग दल, जिला बस्तर इकाई ने मंगलवार दोपहर 1 बजे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अवैध गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।