लालापुर थाना प्रभारी अनुभव सिंह द्वारा अवैध खनन की शिकायत पर आज शुक्रवार दोपहर समय लगभग 12:00 के आसपास नौढ़िया तरहार और मझियारी घाट की ओर जाने वाले रास्ते को जेसीबी के माध्यम से रास्ते को खुदवाकर किया गया बंद। पुलिस के इस कार्रवाई से खनन माफिया में मचा हड़कंप।