चांडिल में जमीन आवंटित कराते हुए जेल भवन निर्माण कार्य की स्वीकृति देने की मांग को लेकर चांडिल बार एसोसिएशन परिवहन,भूमि सुधार एवं भू राजस्व मंत्री दिपक बिरुआ से मिले तथा एक ज्ञापन सौंपा।सिविल न्यायालय रोड के उत्तर दिशा में एसएमपी चांडिल का बड़ा भू खंड है।जनहित में उक्त जमीन को जेल भवन निर्माण कार्य के चयन किया जा सकता है।इसकी जानकारी रविवार दोपहर 3 बजे दी।