थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वरोह के हार में ताश हार जीत का दाव लगाते हुए पुलिस ने दो जुआरियो को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से पुलिस ने 8600 नगद एक ताश की गड्डी जप्त की है । पुलिस द्वारा दी गई दबिश के दौरान मौके से तीन जुआरी पुलिस को चकमा देकर भाग गए सभी के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद हुआ है.