नगरी: नगरी के गौठान में रंगमंच एवं टीन सेड का निर्माण कार्य का लोकार्पण सिहावा विधायक ने किया
Nagri, Dhamtari | Oct 23, 2025 नगरी नगर पंचायत में प्राचीन धरोहरों को संजोने और नगर की सांस्कृतिक पहचान को सुरक्षित रखने के लिए वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू द्वारा अपनी पार्षद निधि से अनुमानित लागत 3 लाख रुपए का निर्माण कार्य कराया। नगर पंचायत नगरी के जनप्रतिनिधियों द्वारा गौठान के रंगमंच का सौंदर्यीकरण, टीन सेड का निर्माण कराया गया।