सिमडेगा: सिमडेगा पुलिस ने ऑपरेशन रेड हंट में 6 लाल वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, 104 मामले निपटाए
सिमडेगा पुलिस द्वारा पिछले दो महीना से चलाए जा रहे ऑपरेशन रेड हंट के तहत गुरुवार को 6 स्थाई लाल वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।सिमडेगा एसपी एम अर्शी के द्वारा 11:00 बजे प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अब तक कुल 51 लोगों को जेल भेजा गया है जिसमें 104 वारंटी के मामले को निष्पादित किया गया है ।अभियान लगातार सिमडेगा में चलता रहेगा।