पटियाली: पिछले ढाई महीने से कटा हुआ है शाहबाजपुर–सुनगढ़ी मार्ग, ग्रामीणों को आवागमन में हो रही भारी परेशानी
पटियाली तहसील क्षेत्र में स्थित शाहबाजपुर–सुनगढ़ी मार्ग पिछले ढाई महीने से पूरी तरह कटा हुआ है। गंगा नदी में आई बाढ़ के दौरान तेज बहाव के कारण यह मार्ग लगभग 25 से 30 फुट गहराई तक कट गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। लंबे समय के बाद भी इस मार्ग के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।