घोसी: दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सियरही बरजला में सेंधमारी का प्रयास विफल, चोरों के हौसले बुलंद
Ghosi, Mau | Oct 22, 2025 दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सियरही बरजला गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी का प्रयास किया लेकिन घर के भीतर रखी वस्तुओं के कारण वे अपने मंसूबों में नाकाम रहे। गांव निवासी देवेंद्र पुत्र स्व. सुक्खू के घर के पीछे चोरों ने ईंट की दीवार में दो स्थानों पर सेंध लगाई। एक ओर रखे ड्रम और दूसरी ओर चौकी की वजह से चोर घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाए।