पुवायां में पत्नी से खाते में जमा रुपये निकालने की बात कहना एक युवक को भारी पड़ गया। पीड़ित विकास पुत्र बुद्धा लाल का आरोप है कि पत्नी के मायके पहुंचने पर पत्नी, ससुर और सालियों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। विकास का कहना है कि उसने पत्नी के खाते में 13 हजार 500 से अधिक रुपए जमा किए थे।