डौण्डीलोहारा: मामली बात को लेकर गांव में विवाद, पिता ने बेटे की पिटाई की, आई चोट, थाने में मामला दर्ज
पलारी निवासी मालती बाई साहू ने थाना सनौद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 3 नवंबर को रात्रि करीबन 8 बजे मेरे पति डिवेन्द्र कुमार साहू हार्वेस्टर ठेकेदारी काम से वापस आ रहे थे, ग्राम पलारी इंदिरा चौक आंगनबाड़ी के पास ग्राम के कुछ लोग बैठे थे,उत्तम यादव ,झनक साहू, एक राय होकर धक्का मुक्की किये हैं, जिससे मेरे लड़के का कपड़ा फट गया।