डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने जलवायु परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि बढ़ता तापमान और प्रदूषण अस्थमा, हृदय संबंधी रोग, स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा रहा है, जिनसे बचाव के लिए समय पर जागरूकता और सतर्कता आवश्यक है उन्होंने सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर भी जोर दिया।