मनोहरथाना: गरबलिया में उपखंड अधिकारी ने पाँली हाउस का निरीक्षण किया, किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी दी
उपखंड अधिकारी पुष्कर मित्तल ने आज ग्राम गरबोलिया में राज्य सरकार की पॉली हाउस योजना के तहत निर्मित पॉली हाउसों का निरीक्षण किया।किसान कन्हैयालाल माली द्वारा 1,000 वर्ग मीटर तथा प्रेमबाई माली द्वारा 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में 75% अनुदान सहायता पर पॉली हाउस स्थापित किए गए हैं।जिनमें खीरा व शिमला मिर्च की खेती की जा रही है। किसानों को योजनाओं की जानकारी दी।