महोबा: डीएम ने श्रीनगर के सहकारी संघ पीसीएफ के दलहन-तिलहन क्रय केंद्र का निरीक्षण कर किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित की
Mahoba, Mahoba | Nov 18, 2025 श्रीनगर स्थित सहकारी संघ पीसीएफ द्वारा संचालित दलहन–तिलहन क्रय केंद्र का जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने निरीक्षण किया। डीएम ने केंद्रों में तेज इंटरनेट, ई-पॉस और कांटो मशीन सही रखने, किसानों को ऑनलाइन 6-आर पावती प्रदान करने और रजिस्ट्रेशन की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की जांच की।