रॉबर्ट्सगंज: राबर्ट्सगज में पकड़ी गई प्रतिबंधित कफ सीरप को लेकर एडिशनल एसपी ने दिया बयान, कहा- नशे में प्रयोग होता था
राबर्ट्सगज कोतवाली में मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनिल कुमार ने बताया कि दोनों ही कंटेनरों में नमकीन और चिप्स के कार्टन के पीछे बोरियों में छिपाकर नशीला कफ सीरफ की तस्करी की जा रही थी,एडिशनल एसपी ने बताया कि बरामद माल की कीमत लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये है,और यह नशीला कफ सीरफ गाजियाबाद से झारखंड ले जाया जा रहाथा ,इसी दौरान ट्रक को पकड़ लिया गया।