मांगरौल: कलाल समाज ने आइजी कोटा के नाम ज्ञापन दिया, न्याय नहीं मिलने पर करेगा उग्र आन्दोलन
Mangrol, Baran | Sep 27, 2025 कलाल समाज ने आइजी कोटा के नाम ज्ञापन दिया है शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार कलाल समाज की एक निर्धन महिला मोनिका पारेता पत्नी शिव शंकर पारेता जो सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करती है एक व्यक्ति द्वारा 26 सितंबर को मारपीट की गई। इस घटना की हाड़ौती की सम्पूर्ण कलाल समाज द्वारा कड़े शब्दों में निंदा की गई और सरकार व पुलिस प्रशासन...